गुजरात निकाय चुनाव पर बोलीं रेशमा- राजनीति में वे आएं जो जनता के हित के काम करे - ncp women wing gujarat president reshma patel
🎬 Watch Now: Feature Video
राजकोट : गुजरात के स्थानीय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बार गुजरात के स्थानीय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और एनसीपी पार्टी भी तोल ठोंक रही है. गुजरात में राकांपा की महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा पटेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कई जगह उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि शिक्षित होने के साथ-साथ उन लोगों को आगे आना चाहिए जो घर से बाहर जनता के हित के काम करे.