पीएम के साथ बैठक के लिए फारूख अबदुल्ला दिल्ली रवाना - राजनीतिक दलों के साथ बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम मोदी के साथ दिल्ली में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेशनल कॉन्फेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे हैं. खास बात है कि इस बैठक का न्योता भी प्रधानमंत्री की तरफ से भेजा गया है. बैठक में आमंत्रित किए गए 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.