कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी, 'जनता-जनार्दन भी भगवान राम है, इसलिए 400 से 40 पर आ गए' - अविश्वास प्रस्ताव
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कभी-कभी झूठ बोलने की जब कोशिश होती है, तो कुछ न कुछ सच भी निकल जाता है. हम सबको ऐसे अनुभव है कि सच कभी-कभी निकल जाता है. उन्होंने कहा कि लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उनके घमंड ने जलाई. ये बिल्कुल सच है. जनता-जनार्दन भी भगवान राम के रूप की है और इसलिए 400 से 40 हो गए. सच्चाई तो यह है जनता ने दो-दो बार 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार देखी है. गरीब का बेटा यहां कैसे बैठा है. आपको जो हक था, आप अपनी पारिवारिक पीढ़ी मांगते थे. गरीब का बेटा यहां कैसे यहां बैठ गया, ये चुभन आपको परेशान कर रही है.