आखिर कहां जा रहा इस 'चमत्कारी कुएं' से पानी - पानी सोखने वाला कुआं
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में ऐसा 'चमत्कारी कुआं' (Miracle well) है जो कभी ओवरफ्लो नहीं होता है. थिसैयांवेली (Thisaiyanveli) के पास अयनकुलम पडुगई (Ayankulam Padugai) में स्थित इस कुएं के बारे में लोगों का कहना है कि यह पानी को सोख लेता है. इसे यहां के लोग चमत्कारी कुएं के रूप में मानते हैं. तमिलनाडु में इस समय भारी बारिश हो रही है, तिरुनेलवेली उन जिलों में से एक है जो बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बाढ़ की स्थिति के कारण अयनकुलम पडुगई में स्थानीय लोग नियमित अंतराल में इस चमत्कारी कुएं में लगभग 50 क्यूबिक फीट पानी छोड़ते हैं लेकिन इस कुएं की खासियत यह है कि यह कभी भी ओवरफ्लो होने की स्थिति में नहीं पहुंचता है. पिछले कुछ दिनों से आसपास के स्थानों से बड़ी संख्या में लोग इस चमत्कारी कुएं को देखने पहुंच रहे हैं.