पंजाब में युवा अकाली दल ने शराब की दुकान के बाहर लोगों को दिया मुफ्त दूध - Ludhiana news
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब में आज शराब के ठेके खोले जाने थे लेकिन सरकार और ठेकेदारों के बीच सहमती नहीं बनने के कारण ठेके नहीं खोले जा सके, पर इसके बावजूद कई शहरों में ठेके खोले गए हैं. वहीं पंजाब के लुधियाना में युवा अकाली दल ने घंटाघर के नजदीक शराब के ठेके के बाहर दूध का लंगर लगाया. युवा अकाली दल द्वारा पंजाब में शराब के ठेके खोले जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है. वहीं यह स्टॉल इन लोगों ने शराब की दुकान के बाहर लगाया और लोगों को संदेश दिया कि शराब न खरींदें. युवा अकाली दल के सदस्य गुरदीप सिंह ने कहा कि जहां मंदिर मस्जिद बंद हैं और ऐसे में शराब की दुकानें खुली हैं इससे बुरा और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब को दूध,मक्खन और दही के लिए जाना जाता था न कि शराब के लिए.