बिजली के तारों पर स्टंट करता नजर आया विक्षिप्त, देखें वीडियो - बिजली के तारों पर स्टंट करता नजर आया विक्षिप्त
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के कंभम कस्बे के कंदुलापुरा में एक विक्षिप्त का बिजली के तारों पर स्टंट करता हुआ दिखाई देने पर लोग परेशान हो जाते हैं. घटना का वीडियो वायरल है. बताया जाता है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़कर करतब दिखाए. इसी दौरान सतर्क बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद दी. वहीं तारों पर चढ़ा व्यक्ति कुछ देर तक अपना करतब दिखाता रहा. इसीबीच लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को नीचे उतारने में सफलता हासिल की. पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान त्रिपुरांतकम मंडल के चेरलोपल्ली गांव के चिलकला नासर रेड्डी के रूप में की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST