thumbnail

आखिरकार पिंजरे में फंस ही गई मासूम काे मारने वाली आदमखोर मादा तेंदुआ

By

Published : Jun 16, 2021, 4:00 PM IST

कश्मीर (Kashmir) में वन्यजीव विभाग (Wildlife Department) ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले ( Budgam district) में एक चार साल की मासूम को मारने वाले आदमखोर तेंदुए (man-eater leopard ) को कड़ी मशक्कत कर एक हफ्ते बाद पकड़ लिया है. वन्यजीव संरक्षण विभाग के कर्मचारियों ने डीसी बडगाम के रिहायशी इलाके के सामने पिंजरा लगाया था, जिसमें तेंदुआ फंस गया. वन्यजीव विभाग का दावा है कि यह वही मादा तेंदुआ है, जिसने एक हफ्ते पहले चार साल की बच्ची को मार डाला था. लड़की घने बागान के पास अपने घर के आंगन में खेल रही थी. बच्ची के लापता होने के बाद तेंदुए (leopard) की तलाश शुरू हुई. अगली सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव नर्सरी के अंदर मिला. पकड़े गए मादा तेंदुए (leopard) को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह आदमखोर है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.