इंसानियत शर्मसार : कुत्ते को रस्सी से बांधकर बाइक सवारों ने सड़क पर घसीटा - बेरहमी की हद
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत से जानवरों पर अत्याचार का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख हर किसी का दिल पसीज जाएगा. जानवरों पर अत्याचार की खबरें अकसर सामने आती रहती हैं, लेकिन कई लोग क्रूरता की हद पार कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना सूरत के भेस्तान से सामने आई है, जहां दो शख्स ने बाइक के पीछे एक बेजुबान कुत्ते को बांधा और पूरे शहर में घसीटा, इस क्रूरता के चलते कुत्ते की जान चली गई, लेकिन उसके बाद भी बेरहमों का दिल नहीं पसीजा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के सामने आने के बाद एनिमल एक्टिविस्ट सलोनी कपाड़िया ने खटोदरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. एनिमल एक्ट के अंतर्गत खटोदरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है.