महाराष्ट्र: प्रवासी पक्षियों पर सैटेलाइट के जरिए रखी जाएगी नजर, देखें वीडियो - मुंबई यूरोपीय देश प्रवासी फ्लेमिंगो पक्षी
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में यूरोपीय देशों से प्रवासी फ्लेमिंगो पक्षी आते हैं. इस बार जीपीएस से सैटेलाइट के जरिए इन पक्षियों का सर्वे किया जाएगा. बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने सैटेलाइट जीपीएस के जरिए फ्लेमिंगो का पता लगाने का अनूठा प्रयास किया है. मुंबई में हर साल सर्दियों में यूरोपीय देशों से पक्षियों की 150 प्रजातियां मुंबई, ठाणे इलाके में आते हैं. ये पक्षी ढाई लाख से अधिक की संख्या में होते हैं. इन पक्षियों के लोकेशन और घोंसलों का पता लगाने का प्रयास किया गया है. फ्लेमिंगो प्रवासन को समझने के लिए जनवरी से अप्रैल 2022 तक तीन ग्रेटर और तीन छोटे फ्लेमिंगो पर छह जीपीएस/जीएसएम टैग लगाए गए हैं. तीन फ्लेमिंगो अब गुजरात में हैं. यह जीपीएस उन पक्षियों का सही स्थान बताता है. पक्षी की गर्दन या पीठ या पैर में एक विशेष प्रकार का छोटा उपकरण लगाया जाता है. इसके बाद जब पक्षी उड़ जाता है तो इसकी गतिविधियों को रेडियो तरंगों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है. साथ ही इसकी गतिविधियों पर सैटेलाइट से नजर रखी जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST