लॉकडाउन इफेक्ट : रामपुरी टोपी निर्माण से जुड़े कारोबारी मायूस, मांग घटी - पवित्र महीना रमजान
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर व्यपारिक गतिविधियों पर देखने को मिल रहा है. मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू हो चुका है, लेकिन बाजार सूना सूना सा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर की मशहूर टोपियों की मांग भी रमजान के मौके पर कमजोर पड़ गई है. कोरोना वायरस की वजह से देशभर की मस्जिदों के द्वार भी बंद हैं और जब लोग नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकलेंगे तो टोपी खरीदेगा कौन. नतीजा टोपी उद्योग से जुड़े व्यपारियों और कारोबारियों में मायूसी छाई हुई है.