सरकारी दफ्तर की लिफ्ट में फंसे 10 लोग, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू - lift got stucked

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 20, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

सरकारी बिल्डिंग की लिफ्ट में शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उसमें दस लोग फंस गए. उसके बाद उन लोगों को बाहर निकालने के लिए वहां मौजूद अन्य लोगों ने अपना पूरा दम लगाकर लिफ्ट में से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ये घटना तमिलनाडु के करूर जिला कलेक्टर बिल्डिंग की है. दरअसल, शनिवार को करूर जिला कलेक्टर के ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन और तमिलनाडु के विद्युत मंत्री सेंथिल बालाजी ने लाभार्थियों को जन कल्याण योजना के तहत मदद प्रदान की. इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोग लिफ्ट से दूसरी मंजिल से पहली मंजिल आ रहे थे. पहली मंजिल में पहुंचते ही लिफ्ट बंद हो गई और दरवाजा खुला नहीं. लोग वहां लिफ्ट के पास जमा होने लगे और किसी तरह अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का उपाय करने लगे. यहां तक कि इमरजेंसी चाबी से भी लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे. इधर लिफ्ट में फंसे लोगों में एक बुजुर्ग महिला थी, जो अचानक बेहोश हो गई. तभी वहां मौजूद लोगों ने जुगाड़ लगाया और मोटे डंडे की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई. अग्निशमन को इसकी खबर दिये जाने के बाद घटनास्थल पर करूर दमकल अधिकारी जेगाथीसन के नेतृत्व में 10 दमकलकर्मी पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. आंधे घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बेहोशी की हालत में आई बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इस घटना से करूर जिला कलेक्टर कार्यालय में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.