केरल : सूअर के जाल में फंसा तेंदुआ, बाद में निकलने में हुआ कामयाब - तेंदुआ बच निकलने में कामयाब
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के वायनाड में वन अधिकारियों ने जंगली सूअर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, लेकिन फंदे में सुअर की जगह पर तेंदुआ फंस गया, लेकिन तेंदुआ फंदे से बच निकलने में कामयाब रहा. तेंदुआ के भाग जाने से आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों को सर्तक रहने के सलाह दी है.