ऋषिकेश के नजदीक फूलचट्टी गंगाघाट पर सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार - फूलचट्टी गंगाघाट पर अंतिम संस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश के फूलचट्टी स्थित गंगाघाट पर मंगलवार को पूर्वाह्न सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार किया गया. बिष्ट का 89 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में सोमवार को पूर्वाह्न निधन हो गया था. दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड स्थित गृह जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पैतृक गांव पंचूर ले जाया गया था. सीएम योगी के बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी. योगी आदित्यनाथ इस दौरान मौजूद नहीं रहे. आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और योग गुरु बाबा रामदेव घाट पर मौजूद रहे. अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घाट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनीती की गई थी. प्रशासन ने अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल रहने की अनुमति दी थी.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:01 PM IST