कई मर्डर केस सुलझाने वाला कोलकाता पुलिस का जिप्सी सम्मान से वंचित - जिप्सी सम्मान से वंचित
🎬 Watch Now: Feature Video
कोलकाता पुलिस डॉग स्क्वॉड की जानी-मानी सदस्य जिप्सी हैं. इस जर्मन शेफर्ड ने पिछले साल गरियाहाट के कंकुलिया स्ट्रीट इलाके में आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र सुबीर चाकी और उनके ड्राइवर रॉबिन मंडल की हालिया हत्याकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिप्सी न केवल कंकुलिया डबल मर्डर ही नहीं बल्कि ऐसे कई अन्य केस को हल करने में मदद की है. लेकिन इन तमाम कारनामों के बावजूद आज तक लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से जिप्सी किसी प्रकार का सम्मान या पुरस्कार प्रदान नहीं किया गया. जबकि अब वह सेवानिवृत्ति भी हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST