FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल की दीवानी महिला विश्व कप देखने के लिए थार से कतर रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) इस साल 21 नवंबर से कतर में शुरू होगा, जिसको लेकर फुटबॉल लवर्स करेजी दिख रहे हैं. केरल की महिला नाजी नौशी (Naaji Noushi) भी फुटबॉल विश्व कप को लेकर क्रेजी हैं और फीफा विश्व कप देखने के लिए महिंद्रा थार में अकेले कतर के लिए रवाना हो गई हैं. नौशी यूट्यूबर और व्लॉगर हैं और फुटबॉल की दीवानी भी. नाजी नौशी अर्जेंटीना टीम की कट्टर प्रशंसक हैं और लियोनेल मेसी उसके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. वो अर्जेंटीना को विश्व कप जीतते हुए देखना चाहती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST