Uttarakhand: भारी बारिश के बाद उफान पर कैंपटी फॉल, नहाना तो दूर, पास जाने से भी डरेंगे - भारी बारिश के बाद उफान पर कैंपटी फॉल
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों की रानी मसूरी में आफत की बारिश जारी है. रविवार शाम मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कैंपटी फॉल में उफान आ गया. गनीमत ये रही कि कैंपटी फॉल में कम ही लोग मौजूद थे. खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद कैंपटी फॉल में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. पानी का बहाव इतना तेज होने से कैंपटी फॉल में हड़कंप मच गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला. साथ ही मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को भी वहां से हटा लिया गया. कैंपटी फॉल को फिलहाला सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवा लिया गया. जलस्तर सामान्य होने के बाद फिर से इसे खोल दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST