कर्नाटक में तेंदुए के हमले के बाद भी बचा पालतू कुत्ता, देखें वीडियो - Karnataka Leopard Attack video
🎬 Watch Now: Feature Video
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, यह कहावत कर्नाटक के उडुपी जिले में एक पालतू कुत्ते के लिए चरितार्थ हुई. दरअसल, कर्नाटक के उडुपी जिले के मणिपाल के पास हर्गा गांव में तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया. तेंदुए ने कुत्ते को अपने मुंह में जकड़ लिया और उसे कई बार झकझोरा. तेंदुए ने कुत्ते को मरा हुआ समझा और उसे ले जाने की कोशिश की. लेकिन, जंजीर से बंधा होने के कारण वह कुत्ते को उठाकर ले जाने में विफल रहा. इस बीच, कुत्ते की आवाज सुनकर उसके मालिक बालचंद्र जाग गए और लाइट बंद कर दी. तभी डरा हुआ तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर वहां से भाग गया. फिर, मालिक ने उसकी देखभाल और वह जीवित है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST