Karnataka Bike Stunt Video: बाइक पर स्टंट करना दो युवकों को पड़ा भारी, देखें वीडियो - stunt on bike caused damage
🎬 Watch Now: Feature Video
बाइक पर स्टंट करना दो युवकों को तब भारी पड़ा, जब तेजी से बाइक जाकर डिवाइडर से टकरायी. बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना कर्नाटक के विजयनगर होस्पेट की है. स्थानीय चित्तावडिगी में कुछ युवक बाइक रेसिंग कर रहे थे. इसी बीच एक रॉयल एनफील्ड बाइक तेज गति से सभी बाइकों को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. उसके टकराते ही पीछे आ रही दो-तीन बाइक भी अनियंत्रित होकर गिरते-गिरते बचीं. इस हादसे का वीडियो सबसे आगे चल रही बाइक पर सवार युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. इधर, रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार विरुपाक्ष और मल्लिकार्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर और सिर पर चोटें आई हैं. ट्रैफिक पुलिस इसकी खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची और हादसे का शिकार बनी रॉयल एनफील्ड बाइक को जब्त कर ली. (Karnataka Bike Stunt Video)