त्रिवेंद्रम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में जलाजपम अनुष्ठान शुरू - पारंपरिक अनुष्ठान
🎬 Watch Now: Feature Video
त्रिवेंद्रम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में जलाजपम अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह आयोजन 95 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है. इस पारम्परिक अनुष्ठान का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. वैदिक पंडित पद्मतीर्थ तालाब में पानी में खड़े होकर यह अनुष्ठान करते हैं. मुराजपम के साथ आयोजित होने वाला जलाजपम हालांकि 1920 के दशक के दौरान बाधित भी हुआ था. जलाजपम को प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करने के लिए भगवान वरुणदेव को आह्वान करने के रूप में मनाया जाता है. 56 दिनों तक चलने वाला यह अनुष्ठान शाम 6 बजे से शुरू होता है.