सुदर्शन पटनायक ने रेत पर ऋषि कपूर और इरफान खान की तस्वीर बना कर दी श्रद्धांजलि - International sand artist pays tribute to Rishi kapoor
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीबुड अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी रेत कला के साथ दोनों अभिनेताओं को श्रद्धांजलि दी है. पटनायक ने ऋषि कपूर की रेत पर तस्वीर बनाई है. इस माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया है कि वह लाखों दिलों के हीरो थे. उन्होंने लिखा 'हिरो ऑफ एक मिलियन हार्ट्स'..ओम शांति. वहीं उन्होंने इरफान खान की भी रेत पर तस्वीर बनाई है, जिसपर उन्होंने मिस यू इरफान लिखा है. साथ ही उन्होंने इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाय का फेमस डॉयलॉग अलविदा कहने में एक पल भी नहीं लगा भी रेत पर लिखा है. इसके अलावा उन्होंने दोनों अभिनेता को एक साथ रेत पर तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि दी है.