'स्वर्ग से सुंदर जग से न्यारा प्यारा भारत देश बा'...जैसे गीतों से आजादी के दीवनों को किया नमन - Independence Day in Varanasi
🎬 Watch Now: Feature Video
इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' को अपने-अपने तरीके से मनाया जा रहा है. सरकार के तरफ से 'आजादी का अमृत महोत्सव' की शुरुआत की गई है. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. इस अवसर पर बनारस जिसे कला और संस्कृति की नगरी कहा जाता है, वहां के कालकार अपने ही अंदाज में इस उत्सव को मना रहे हैं. पूर्वांचल के फेमस सिंगर अमलेश शुक्ल और म्यूजिक कंपोजर कन्हैया दुबे (केडी.) के साथ उनकी टीम आजादी के जश्न में अपने अंदाज में डूबे नजर आए. काशी में स्थित भारत माता मंदिर (bharat mata mandir) पर देश की आजादी के इस उत्सव में संगीतकारों ने अपनी तरफ से मौजूदगी कुछ अलग ही अंदाज में दर्ज कराई.