बाबा बढोलिया मंदिर को छूकर निकल रहा पानी, लेकिन नहीं आती कभी आंच - Heavy water falling over Baba Badholiya temple

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 17, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

नाहन: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कण-कण में देवी देवताओं का वास है. यहां बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहां से लोगों की अटूट आस्था जुड़ी है. इन्हीं में से एक सिरमौर जिले में स्थित बाबा बढोलिया मंदिर भी एक है. दरअसल बाबा बढोलिया मंदिर के ऊपर से बहने वाला झरना यहां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बरसात के मौसम में यहां भारी पानी आता है. इस बार भी भारी बरसात में बढोलिया पुल के ऊपर से गिरने वाले झरने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बीते कल मंगलवार का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बरसात (Badholia Bridge in Himachal) के चलते झरने में भारी पानी आ रहा है. बढोलिया पुल पर बरसात का पानी रौद्र रूप धारण किए हुए है. बेशक मंदिर के ऊपर से गिरने वाला यह पानी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, लेकिन यह पानी ठीक झरने के नीचे स्थित बाबा बढोलिया के मंदिर को छूकर निकल रहा है. आस्था है कि उक्त स्थान पर चाहे जितना मर्जी पानी आ जाए, लेकिन इससे मंदिर को आंच (baba Badholia temple in nahan) तक नहीं आती.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.