Gujarat Election Result 2022 : ईटीवी भारत की आंखों देखी मतगणना स्थल का हाल - गुजरात मतगणना परिणाम 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत में एसवीएनआईटी और गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना हो रही है. स्ट्रांगरूम में ईवीएम मशीन है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 और एसवीएनआईटी निकाय में छह विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती जारी है. गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज चोरयासी में मांगरोल, मांडवी, कटारगाम, सूरत पश्चिम, उधना, बारडोली, महुवा, कामरेज और ओलपाड विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है, जबकि एसवीएनआईटी लिंबायत में विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है. वराछा रोड, मजूरा, करंज, सूरत ईस्ट और सूरत नॉर्थ की गिनती की जा रही है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है और जैसे-जैसे वोटों की गिनती चल रही है, परिणाम इलेक्शन फाइव की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश करने दिया गया है. वहां वोट गिनती से पहले कैसी स्थिति थी, जानने के लिए देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST