Watch Funeral Of Israeli Soldiers : युद्ध में मारे गए इजरायली सैनिकों का यरूशलम में अंतिम संस्कार किया गया - यरूशलम में अंतिम संस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 14, 2023, 12:21 PM IST
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में मारे गए सैकड़ों इजराइली सैनिकों को शनिवार को यरूशलेम के माउंट हर्जल कब्रिस्तान में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान दफनाया गया. समारोह में शहीदों का परिवार सहित हजारों लोग शामिल हुए. गाजा पट्टी में मौजूद हमास आतंकवादियों ने शनिवार को इजरायली सुरक्षा बाड़े को तोड़ दिया और जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजरायल में घुस गए. जिसके बाद इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध छिड़ गया है. सात अक्टूबर को हमास के घुसपैठ शुरू करने के बाद से युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 3,200 लोगों की जान चली गई है. जवाब में इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं. दोनों पक्षों के बीच चल रहे युद्ध में अब तक दो हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.