केरल : आधी रात घर में लगी आग, परिवार के चार सदस्य झुलसे
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझीकोड जिले के चेक्कड (Chekkiad) में बीती रात एक ही परिवार के चार सदस्य आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गए. पड़ोसियों के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन रात दो बजे घर की खिड़कियों से निकलती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग से बुरी तरह झुलसे घर के लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए तत्काल कोझीकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.