गुजरात : कच्छ वन्यजीव अभयारण्य पहुंचे राजहंस, देंखे वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
इस साल अच्छे मानसून ने गुजरात स्थित कच्छ के रेगिस्तान को एक बड़ी झील में बदल दिया है. बता दें कि कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य है और हर साल हजारों से अधिक राजहंस यहां आते हैं और घोंसला बनाते हैं. 2012 के बाद इस साल तीन लाख से अधिक राजहंसों ने यहां 10,000 से अधिक घोंसले बनाए हैं. इस स्थान को सुरखाब नगरी के रूप में जाना जाता है और हर साल यह स्थान विभिन्न विदेशी पक्षियों के लिए विश्राम स्थल बन जाता है. लगभग 30 प्रतिशत प्रवासी पक्षी कुछ महीनों के लिए यहां घोंसला बनाने के लिए रूस से आते हैं.