गरबा खेलते हुए बेटे की हार्ट अटैक से मौत, दुख में पिता ने भी गंवाई जान - ग्लोबल सिटी विरार वेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
पालघर: विरार में इस साल गरबा खेलना एक बाप-बेटे के लिए अखिरी गरबा साबित हुआ. ग्लोबल सिटी विरार वेस्ट निवासी मनीष नरपत जैन रात में भवन के प्रांगण में गरबा खेल रहा था. इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें विरार के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज से पहले उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत को देखकर पिता नरपत जैन की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी सोमवार को दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनीष नरपत जैन शनिवार और रविवार आधी रात को विरार के ग्लोबल सिटी कॉम्प्लेक्स में गरबा कार्यक्रम के दौरान नृत्य करते समय गिर गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST