ट्रैक्टर रैली की झांकी में दिखी गन्ना किसानों की समस्या और दर्द - 72वें गणतंत्र दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/गाजियाबाद: 72वें गणतंत्र दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकलेगा. ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसानों ने ट्रॉलियों में ही झांकियां तैयार की हैं. शामली से ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसानों ने ट्राली पर ही झांकी बनाई हैं. ट्रॉली पर किसानों ने पुराने कृषि यंत्र रखे हैं. साथ ही ट्राली के चारों तरफ ईंख भी लगाई गई है. दरअसल, इस ट्रॉली के माध्यम से किसान दिखाना चाहते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने की खेती करता है और गन्ने की भुगतान समय पर न होने के कारण किसान कर्ज लेकर फसल उगाता है. साथ ही किसान के लिए नए कृषि यंत्र भी खरीदना बहुत बड़ी चुनौती है.