Positive Bharat Podcast: जानिए, किस वीरांगना ने मुगलों की हसरतों पर फेरा था पानी - रानी दुर्गावती
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के पॅाडकास्ट (Positive Bharat Podcast) में आपके लिए रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) की वीरता, शौर्य और पराक्रम की कहानी पेश है. पांच अक्टूबर 1524 को कालिंजर के राजा (King of Kalinjar) पृथ्वी सिंह चंदेल (Prithvi Singh Chandel) के यहां जन्मी रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) को उनके बलिदान और वीरता के लिए याद किया जाता है. मुगल शासकों को अपने पराक्रम से पस्त करने वाले वीर योद्धाओं में शामिल रानी दुर्गावती ने आखिरी दम तक मुगल सेना का सामना किया और अपने जीते जी उसकी हसरतों को कभी पूरा नहीं होने दिया. जानें कैसे रानी दुर्गावती ने मुगल सेना की हसरतों पर पानी फेरा था.