महाराष्ट्र के अहमदनगर में पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद - अहमदनगर में पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के अहमदनगर के पारनेर तालुका के गोरेगांव में एक घर की रखवाली कर रहे पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ रात में घर के सामने सो रहे कुत्ते को पकड़ कर ले जाता है और सड़क पर फेंक देता है. बता दें कि इन दिनों गोरेगांव, किन्ही, बहीरोबावाड़ी, करांडी इलाकों में तेदुएं के आतंक से लोग परेशान हैं. इसी प्रकार पारनेर, अकोले, नेवासे क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है. अभी हाल ही में पाथर्डी तालुका में केलावंडी में एक तेंदुआ गौशाला में घुस गया था और पांच बकरियों को मार डाला था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST