मैसूर जिले में हाथी ने महिला पर किया हमला, महिला अस्पताल में भर्ती - कर्नाटक हरालकल्ली गांव हाथी हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मैसूर जिले के हरालकल्ली गांव के पास मवेशी चराने गई महिला पर एक हाथी ने हमला. महिला घायल है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद हाथी जंगल की ओर भाग गया. तालाब के किनारे महिला खड़ी होती है तभी उसे एक हाथी अपनी ओर आते दिखाई देता है. वह हाथी को देखकर भागने लगती है लेकिन हाथी की गति का मुकाबला नहीं कर पाती है. देखते ही देखते वह हाथी की चपेट में आ जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST