केरल में शादी के फोटोशूट के दौरान हाथी का हमला, बाल-बाल बचा महावत - Guruvayur Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर में शादी के लिए फोटोशूट के दौरान एक हाथी हिंसक हो गया. हालांकि घटना में महावत बाल-बाल बच गया. घटना 10 नवंबर की बताई गई है. बताया जाता है कि गुरवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में दामोदर दास नाम के हाथी के मस्त हो जाने से ऐसी घटना हुई. यह घटना पलक्कड़ में रहने वाले निखिल और गुरुवायूर निवासी अंजलि के वेडिंग फोटोशूट के दौरान हुई. शादी समारोह के बाद मंदिर के प्रांगण में फोटोशूट कराया गया. इसी दौरान जब मंदिर की बारात में लाया गया हाथी दूल्हा-दुल्हन के पीछे-पीछे आ गया तो अचानक मुड़ा और पहले महावत पर हमला कर दिया. हमले में हाथी ने महावत को नीचे धकेल दिया और अपने दांत से उसे उठा लिया. गनीमत रही कि महावत बच गया क्योंकि तब दूसरा महावत, जो हाथी के ऊपर बैठा था उसने हाथी को शांत कर दिया. घटना को वीडियोग्राफर जेरी ने कैद कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST