नशे में धुत युवक ने कोबरा को हाथ पर लपेटा, सांप ने दो बार काटा, देखें वीडियो - सांप ने दो बार काटा
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के तुमकुरु (Tumakuru) में नशे में धुत एक व्यक्ति के द्वारा बुधवार को कोबरा सांप को हाथ में लपेटकर चलने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शराब के नशे में वेल्डिंग का काम करने वाले सलीम ने कोबरा सांप को पकड़ लिया और उसे हाथ में लपेट लिया. इस दौरान सांप ने उसे दो बार काटा लेकिन सलीम ने उसे नहीं छोड़ा. युवक के सांप को इस तरह लेकर घूमने पर लोगों ने उससे सांप को छोड़ने के भी कहा लेकिन सलीम ने सांप को छोड़ने से मना कर दिया. इसी बीच सांप फिसलकर भाग निकला. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ दिलीप ने कोबरा को पकड़कर देवरायनदुर्ग के जंगल में छोड़ दिया. वहीं लोगों ने सर्पदंश के बाद सलीम को तुमकुरु जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि जब डॉक्टरों ने इलाज के दौरान सलीम को आईसीयू में भर्ती किया तो वह वहां से भी भाग निकला. अब उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST