काेराेना का कहर : 'डबल म्यूटेंट वायरस से तेजी से फैलता है संक्रमण'
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में काेराेना की दूसर लहर के कारण संक्रमिताें की संख्या में तेजी से इजाफा देखने काे मिल रहा है. इस वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं. महाराष्ट्र में फैले डबल म्यूटेंट (काेराेना) वायरस पर बता करते हुए महाराष्ट्र के वॉकहार्ट हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट के कंसल्टेंट डॉ. बिपिन जीफकाटे ने कहा कि वायरस अपना जेनेटिक कंपोजिशन चेंज करता रहता है. जब वायरस में दो प्रकार के बदलाव होते हैं तो उसे डबल म्यूटेंट कहते हैं. महाराष्ट्र में फैले वायरस डबल म्यूटेंट वायरस हैं. ये ज्यादा घातक नहीं होते लेकिन ये ज्यादा तेजी से फैलते हैं. महाराष्ट्र के 61 फीसदी मामले वायरस डबल म्यूटेंट के हैं. ऐसा होने पर घर पर इलाज करने से अच्छा डॉक्टर की सलाह से अपना इलाज करायें.