नशे में धुत कार चालक ने ली दो लोगों की जान, वीडियो में देखें मंजर - delhi delite cinema accident cctv footage
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली में सोमवार रात दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा (Delight Cinema in Daryaganj) के पास हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage of road accident) सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार चालक पीछे से रिक्शे को टक्कर मारता हुआ खचोरता ले गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में रिक्शा चालक (शेख) और उस पर सवार महिला (रेशमा) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो बच्चे घायल हो गए. इस हादसे के बाद भी कार चालक रुका नहीं और समय रहते मौके से रफूचक्कर हो गया. हादसे के बाद कुछ लोगों ने कार का पीछा किया और जामा मस्जिद इलाके में कार सवार चालक को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, कार चालक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो दुर्घटना के समय कार में मौजूद थे. कार चालक की पहचान दर्शन लाल के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी का नाम बसंत कुमार बताया गया है. घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे. दोनों पेशे से मैकेनिक हैं. घटना में शामिल गाड़ी उनके पास मरम्मत के लिए आई थी. दोनों इस गाड़ी को लेकर शराब पीने निकले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.