जाबांज : चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसला पैर, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
आए दिन चलती ट्रेन से लोगों के गिरने की खबरें आती हैं. सुरक्षा के नजरिए से इसे लेकर यात्रियों से नियमों का पालन करने और सुरक्षा का ध्यान रखने की भी अपील की जाती है. इन सबके बाद भी लोग लापरवाही बरतते हैं. दरअसल, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. मामला 23 जुलाई का बताया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होती है, वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद दो यात्री दोनों हाथों में बैग लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हैं. जैसे ही इनमें से एक यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाता है. इस दौरान शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे फंस जाता है. इतने में आरपीएफ जवान राजवीर सिंह की नजर उस पर पर पड़ती है. राजवीर सिंह दौड़ते हुए उसे बचाने की कोशिश करते हैं. एक बार में नाकाम होने के बाद फिर कोशिश करते हैं और उसे बचा लेते हैं. हालांकि इस तरह की गलती से लोगों को सबक लेना चाहिए कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें.