अपनों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने निभाया फर्ज, कोरोना मरीज को ऐसे पहुंचाया अस्पताल - mashi Police carry on corona infected hospital using doli in almora
🎬 Watch Now: Feature Video
पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने के साथ ही मानवीय कार्यों में भी जुटी हुई है. ऐसी ही एक तस्वीर अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के मासी से सामने आई है. मासी के चौना गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज जय प्रकाश दर्द से कराह रहा था. उसकी सांसें फूल रही थीं. लेकिन संक्रमित होने के कारण गांव के लोग उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे. जब यह सूचना पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर गांव में पहुंचे. इसके बाद कोरोना संक्रमित जय प्रकाश को डोली में बैठाकर पैदल अपने कंधों के सहारे पुलिस ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी की सांसें टूट गईं.
Last Updated : May 8, 2021, 8:24 PM IST