आंध्र प्रदेश में परिजनों को बाइक पर ले जाना पड़ा महिला का शव - गिरते ऑक्सीजन के स्तर
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदासा (Mandasa) मंडल की रहने वाली एक महिला काफी समय से बीमार चल रही थी. महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन-फानन में परिजन उसे काशीबुग्गा (Kasibugga) के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां लगातार गिरते ऑक्सीजन के स्तर के बीच डॉक्टरों ने महिला को दूसरे अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए भेजा. इस दौरान ऑटो से जा रही महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यह देख ऑटो चालक ने शव को बीच रास्ते में ही उतार दिया, जिसके बाद परिजन शव को बाइक पर बैठाकर 15 किमी दूर उसके घर पहुंचे.