सम्मान समारोह में वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह के साथ दुर्व्यवहार, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के अमृतसर में आयोजित सम्मान समारोह में भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है. इसमें लवप्रीत को मौके पर मौजूद एसडीएम ने रोका, लेकिन बाद में वह खुद उनके लिए रास्ता देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर तरफ जिला प्रशासन की निंदा की जा रही है. जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर के गांधी मैदान में जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह राउडी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर अमृतसर में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में जब भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह सम्मान लेने के लिए मंच की ओर जा रहे थे, तब मंच के पास खड़े एसडीएम ने उन्हें रोका और पीछे जाने कहा, जिसके बाद लवप्रीत चुपचाप वहीं खड़े रहे. जब यह पूरा वाकया हुआ तब वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने एसडीएम को बताया कि यह कांस्य विजेता लवप्रीत सिंह है, जिस पर एसडीएम ने कहा कि जब तक उन्हें बुलाया न जाए, तब तक आगे बढ़ने का कोई फायदा नहीं है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया है. उन्होंने इस पूरी घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा वर्ग में कुल 355 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता और पंजाब का नाम देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में रोशन किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST