कर्नाटक के श्रवण का कॉफी पाउडर आर्ट का जवाब नहीं - कॉफी पाउडर आर्ट का जवाब नहीं

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 13, 2021, 9:28 AM IST

कर्नाटक के मंगलुरु में एक छात्र की कला को देख हर कोई हैरान है. श्रवण पुजारी मारनाड (Shravan Pujari Marnad) ने कॉफी पाउडर से कंबाला वीरा श्रीनिवास गौड़ा (features Kambala Veera Srinivasa Gowda) की एक तस्वीर बनाकर अपनी कला को एक नया रूप दिया है. श्रवण बताते हैं कि पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर यह तस्वीर बनाई गई है. इसके लिए सबसे पहले पेंसिल से एक स्केच बनाया गया और फिर पानी में मिले कॉफी पाउडर का इस पर पेंट कर दिया गया. यह तस्वीर A4 वाटर कलर शीट पर बनाई गई है. श्रवण वैसे तो अलवास कॉलेज (Alvas College) में विजुअल आर्ट के सेकेंड ईयर के छात्र हैं. उन्होंने इससे पहले भी कॉफी पाउडर आर्ट के जरिये कई राजनेता और अभिनेताओं की तस्वीर बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.