बंगाल में टीएमसीपी और एबीवीपी के सदस्यों के बीच झड़प - पूर्व मेदिनीपुर जिले में झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों के बीच को झड़प हो गई है. इस दौरान कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई और बम फेंके गए. बाजकुल कॉलेज के प्राधिकारियों ने कहा कि भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और टीएमसीपी से जुड़े छात्रों के बीच कॉलेज में झंडे और पोस्टर लगाए जाने को लेकर झड़प हुई. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने सड़क बाधित कर दी और आरोप लगाया कि झड़प में उसके कई सदस्य घायल हो गए है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात काबू में हैं.