हाथरस कांड: प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता - हाथरस कांड
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस कांड को लेकर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और गालीगलौज हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. बड़ी मुश्किल से पुलिस-प्रशासन ने समझा-बुझाकर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को रवाना किया. पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को अलग किया और समझाइश देकर मामला शांत कराया. इस घटना के बाद जांजगीर में सियासत गरमाई हुई है.