सीआईएसएफ की निगरानी में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' - cisf at security of statu of unity

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 26, 2020, 7:05 PM IST

गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा मंगलवार से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)ने संभाल लिया है. इसकी सुरक्षा के लिए 352 जवानों की स्वीकृति दी गई है, लेकिन अभी 272 जवानों के साथ व्यवस्था संभाल ली गई है. सीआईएसएफ की यह इकाई एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की देखरेख में इस प्रतिमा को चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षा कवच देगी. सीआईएसएफ कई महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कवर प्रदान करती है. स्टैव्यू ऑफ यूनिटी को सुरक्षा देने के साथ सीआईएसएफ द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा कवर की संख्या बढ़कर 350 हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सीआईएसएफ की तैनाती को मंजूरी दे दी. लौह पुरुष और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है. यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का परिसर सात ऑपरेशनल गेट और एक इमरजेंसी गेट के साथ 23 एकड़ में फैला हुआ है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महत्व और प्रमुखता के कारण इसे लगातार असामाजिक तत्वों से खतरा रहता है. नुकसान पहुंचाए जाने और आतंकवादी गतिविधियों को लेकर यह अतिसंवेदनशील है. इसी के मद्देनजर यहां सीआईएसएफ की सुरक्षा लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.