सूरत में झगड़ा रोकने गए पुलिस कांस्टेबल पर हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - पुलिस कांस्टेबल को छुरा घोंपने का सीसीटीवी फुटेज
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत में झगड़ा रोकने गए एक पुलिस कांस्टेबल पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बता दें कि लिंबायत पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल भाविन सोलंकी 11 जून को रात्रि गश्ती पर थे. इस दौरान लिंबायत शांति नगर के पास दो शख्स आपस में बहस करते उन्हें नजर आए थे. पुलिस कांस्टेबल भाविन वहां पहुंच गये और दोनों लोगों से कहा कि झगड़ा न करें और घर चले जाएं. दोनों में से एक गणेश नाम के युवक ने उसी वक्त कांस्टेबल को मारने के लिए एक धारदार हथियार निकाला और उसके पीछे भागा. कॉन्स्टेबल अपनी बाईक वहीं छोड़कर भाग निकला, लेकिन युवक ने उसकी पीठ पर हमला कर दिया और वह घायल हो गये. वहीं, दूसरा युवक कॉन्स्टेबल की बाईक लेकर भाग निकला. कॉन्स्टेबल ने घटना में गणेश और दीपक के खिलाफ लिंबायत थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST