युवक ने दुकान से चोरी किए चार हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद - घटना सीसीटीवी में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कोयंबटूर जिले के एविन मिल्क पार्लर से गुरुवार को एक युवक ने नकदी चुरा ली. यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता चोरी करने आया युवक एक वाहन से आया वह हेलमेट पहना हुआ है. उसने देखा पार्लर पर बैठा वृद्ध व्यक्ति सो रहा है. मौका देख युवक ने दुकान के केश काउंटर से चार हजार रुपये चोरी कर लिए और वाहन से रफू चक्कर हो गया. दुकानदार गोपाला कृष्ण को इस घटना के बारे में अगले दिन तब पता चला जब उसने सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना की वीडियो को देखा.