लोहे की खिड़की में फंसी बिल्ली की गर्दन, VIDEO में देखिए कैसे बची जान - Cat in Agra
🎬 Watch Now: Feature Video
आगराः ताजनगरी के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में कटरा वजीर खां स्थित एक मकान में लगे लोहे के जंगले (iron grill) में रविवार को एक बिल्ली का सिर फंस गया. लोगों ने जब यह नजारा देखा तो बिल्ली की मदद करने के लिए तरह-तरह के तरीके बताने लगे. कुछ समय बाद एक व्यक्ति को लोहे को काटने का कटर लेकर बुलाया गया. व्यक्ति ने सावधानी पूर्वक जंगले को कटर से काटा और बमुश्किल जंगले में फंसी हुई बिल्ली की गर्दन निकाली और उसकी जान बचाई. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST