कंबाला दौड़ में भैंसों और उनके जॉकीज़ का दिखा जलवा, देखें वीडियो - लोकप्रिय भैंस रेसिंग प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 26, 2023, 10:18 PM IST
तटीय कर्नाटक क्षेत्र की लोकप्रिय भैंस रेसिंग प्रतियोगिता कंबाला पहली बार बेंगलुरु में आयोजित की गई और रविवार को भी जारी रही. 'बेंगलुरु कंबाला - नम्मा कंबाला' प्रतियोगिता दूसरे और आखिरी दिन भी आयोजित हुई. राज्य की राजधानी इस लोक खेल की गवाह बनी, जिसके साथ-साथ तटीय क्षेत्र की सांस्कृतिक सुंदरता भी देखने को मिली. कंबाला प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा भैंसों ने हिस्सा लिया. बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में शनिवार शुरू हुई यह प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हुई. कंबाला में भाग लेने वाले भैंसों और उनके साथ दौड़ने वाले जॉकी भी तैयारी करते हैं. कंबाला को किसी भी आधुनिक खेल की तरह तैयार किया जाता है.