बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने किया दिवाली मेले का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवाली के उपलक्ष्य में बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने रविवार को कैंपस में दिवाली मेले का आयोजन किया. दिवाली पर खास आयोजन का विवरण जानने के लिए ईटीवी भारत ने बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अभिनव कुमार से बात की. अभिनव कुमार ने बताया कि दिवाली पूरे देश में सबसे बड़ा त्योहार है, तो हमारे भी जवान अपने घर वालों के साथ दिवाली मनाना चाहते हैं. लेकिन यहां के जो हालत हैं और जिस तरह की हमारी ड्यूटी है, ऐसे में हमारे लिए यह संभव नहीं है कि सभी जवानों को छुट्टियां दी जा सकें. उन्होंने बताया कि कश्मीर फ्रंटियर में जवानों के परिवार भी रहते हैं, इसलिए यह तय किया गया कि हम अपने कैंपस में ही एक दिवाली मेला मनाएंगे, ताकी जो भी जवान छुट्टी पर ना जा सकें. वे यहां रह कर दिवाली का जश्न मना सकें. आईजी अभिनव कुमार ने ईटीवी भारत के माध्यम से देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.