Watch video : विधानसभा चुनावों के नतीजों पर दुष्यंत गौतम बोले- कांग्रेस 'पनौती' साबित हो रही - चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 2:47 PM IST
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर पाकिस्तान और कांग्रेस खुश थी. इसी दौरान प्रधानमंत्री को पनौती कहा गया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस पनौती साबित हो रही और उनकी अलायंस भी पनौती है. भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गारंटी देते हैं उसकी भी गारंटी होती है. कांग्रेस झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि अब जातिगत राजनीति नहीं चलने वाली है अब धर्म पर आधारित राजनीति चलेगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता, युवा, महिला और किसानों ने भाजपा को वोट दिया है. मप्र में मुख्यमंत्री के चुनाव पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर विधायकों से चर्चा होगी और पार्लियामेंट बोर्ड मुख्यमंत्री तय करेगा.