बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य : शाहनवाज हुसैन - अल्पसंख्यक लोगों को शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने बिहार में विधान परिषद का प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी के इस कदम के बाद अब दूरगामी तैयारी के संकेत मिल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं हमेशा से बिहार के लोगों से जुड़ा रहा हूं. बिहार की तरक्की के लिए काम करूंगा. मंत्री पद के दर्जे को लेकर उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था, तब भी हमने कहा नहीं था. बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाना ही लक्ष्य है. बिहार में अल्पसंख्यक लोगों को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि हम 'सबका साथ-सबका विकास' के साथ काम करने पर विश्वास रखते हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष किया. देखें भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत...